Abtak News 24

कछार शिव मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित निरंजन यादव अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाये गए जितेन्द्र गुप्ता..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

कछार शिव मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित निरंजन यादव अध्यक्ष उपाध्यक्ष बने जितेन्द्र गुप्ता

सोमवार को कछार शिव मंदिर की बैठक मेंमंदिर सम्मिति की बैठक रखी गयी जिसमे शारदीय नवरात्र की ब्यस्था हेतु में चर्चा कीया गया पूरे नवरात्र में मंदिर परिसर में पूजा से लेकर माता की रसोई और ज्योति कलश के सबन्ध में चर्चा की गई वही बैठक में शिव मंदिर की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें निरंजन यादव को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता को बनाया गया मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारी निम्न है कोषाध्यक्ष कृष्र्ण कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष– गोपाल अग्रवाल सचिव कृष्ण मुरारी इनसेना संरक्षक – पद्‌मन पटेल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ,नन्द लाल यादव, जगदीश चंद्र अग्रवाल, व्यवस्थापक – तरुण कुमार जायसवाल ,जितेन्द्र कुमार खुटिया,खितीष कुमारखुटिया .ऋषि कुमार बेहरा, राहुल अग्रवाल चिन्टू , कपुर बिलास डनसेना, पप्पू यादव, लछमण यादव, कैलास खूंटिया, रोहित यादव, शंकर यादव, तमाल किशोर खूंटिया।

कछार शिव मंदिर के अध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि आने वाले कुछ दिन में नवरात्र पर्व है और दूर दूर से भक्त माता के दर्शन एवं आरती में सम्मलित होने पहुचते है। उन्हें अच्छी ब्यवस्था मिल संके मंदिर के पास वाहन की पार्किंग बेहतर की जा सके एवं माता की रसोई में और ज्यादा भक्त आये इन सभी बातों को गौर किया जाएगा मंदिर समिति ने आज मनोकामना ज्योति कलश की रशीद वितरण कर दी गई है। अन्य भक्त मंदिर की बेहतर ब्यवस्था बनाने में सुझाव देना चाहे तो वे समिति को बताए हम कोशिस करेंगे आपकी बातों को अमल में लाया जाए।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp