पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव अग्रवाल महिला मंडल की अध्यछ बनी श्री मति सरोज गर्ग
पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में आज सर्व सम्मति से अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारियों का चुनाव हुवा जिसमे संरक्षक श्रीमती चंदा गर्ग अध्यक्ष के रूप में श्रीमति सरोज गर्ग सचिव सुमन गोयल, कोषाध्यक्ष मीना गोयल , सह सचिव पुष्पा मित्तल, उपाध्यक्ष नेहा गोयल, रीता सिंघल, सह कोषाध्यक्ष – उर्मिला अग्रवाल नियुक्त हुवे
पत्थलगांव अग्रवाल महिला मंडल की अध्यछ बनने पर श्री मति सरोज गर्ग ने कहा कि ये मेरे लिए बड़ा सम्मान है कि अग्रवाल समाज ने मुझे ये दायित्व दिया है। मेरी कोशिश रहेगी कि हम अपने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर अग्रवाल समाज एवं महिलाओं बालिकाओं के लिए बेहतर कार्य कर सके खास कर बालिकाओं को पढ़ाई में आगे रखते हुए उन्हें उच्च स्तर तक शिक्षा दिलाने जैसे प्रयास रहेंगे।

Author: Abtak News 24



