Abtak News 24

 होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाने में सम्पन्न….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाने में सम्पन्न

पत्थलगांव में होली त्यौहार एवं रमजान त्यौहार को देखते हुए आपसी भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाने की बात कही गई

रमजान के त्यौहार और होली के दिन होने वाले नमाज में सुरक्षा देने की बात कही गई शांति समिति के  बैठक में सभी ने कहा कि हमारे शहर में हमेशा से ही आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार मनाया गया जो आगे भी जारी रहेगा होली एवं जुम्मे की नमाज की बात की गई आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही गई

थाना प्रभारी विनीत पांडे ने कहा कि होली के त्यौहार में हुड़दंग करने वाले शराबी मतवालों की जानकारी थाने में दे हमारी पुलिस शहर सहित गांव का पेट्रोलिंग करते हुए लोगों आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने कहेंगे

तहसिलदार प्रांजल मिश्रा ने कहा कि आप सभी अपने आसपास एवं अपने अपने समाज के लोगों से शराब से दूरी बनाकर होली खेलने कहा जिससे शांति बनी रहे एवं कड़े रंग एवं जबरजस्ती किसी को रंग लगाकर परेशान न करे

इस शांति समिति के बैठक में पवन अग्रवाल ने कहा कि होली के त्यौहार में कपड़े ऐसे पहनिए की पता न चले जिसमें मस्जिद कमेटी के लोगों ने एक बहुत अच्छी बात कही कि अगर हमारे नए कपड़ों में भी कोई रंग लग भी जाए तो भी कोई बात नहीं जिसपर सभी लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि यही हमारी संस्कृति और आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाता है। और हम बड़े आराम से एक दूसरे के त्यौहार की इज्जत करते आ रहे है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp