Abtak News 24

उपसरपंच बने पवित्र मोहन बेहरा…..

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता 

पत्थलगांव घरजियाबथान के उप सरपंच बने पवित्र मोहन बेहरा

शनिवार को घरजियाबथान के उपसरंच बने पवित्र मोहन बेहरा पवित्र मोहन बेहरा इससे पूर्व में भी उप सरपंच बन कर कार्य कर चुके है। इन्हें काफी अनुभव है। गांव के विकास में हमेशा आगे रह कर कार्य करने जाने जाते है समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सभी के चहेते है। यही कारण है कि गांव के लोगों ने पवित्र मोहन बेहरा को पंच के रूप में चुना है और अब वो उपसरपंच बन कर ग्राम घरजियाबथान के विकास के लिए कार्य करते देखे जाएंगे।

वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव ने पवित्र मोहन बेहरा के उप सरपंच बनने पे अबतक न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि पवित्र मोहन बेहरा हमेशा से सच का साथ देने वाले आम लोगों के हित के लिए कार्य करने जाने जाते है इनके एक बार फिर से उप सरपंच बनने से निश्चित ही ग्राम घरजियाबथान के विकास को पंख लगेंगे और तेजी से गांव के साथ वहा के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp