Abtak News 24

लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर जगदीश यादव ने लहराया जीत का हैट्रिक…….

बगीचा✍️जितेन्द्र गुप्ता

लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का परचम

बगीचा . ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुघरी के जगदीश यादव ने लगातार तीसरी बार उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं . जिससे उनके गांव में उल्लास का माहौल है।

ग्रामवासियों की सेवा में हमेशा तत्तपर रहने वाले जगदीश यादव एक बार निर्विरोध और दो बार चुनाव जीत कर उपसरपंच के रूप में निर्वाचित हुए हैं . उपसरपंच के निर्वाचन में उन्हें 17 वोट और प्रतिद्वन्दी को 04 वोट मिले .
इस मौके पर पंच -सरपंच और ग्रामीणों के बीच उत्साह के साथ बधाई का सिलसिला चलता रहा .

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp