Abtak News 24

ढाई लाख रु कीमत के गांजा के साथ किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार भेजा जेल ….

जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने ढाई लाख रु कीमत की 10किलो गांजा के साथ किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार, भेजा जेल
आरोपी मोटर साइकल से कर रहा था अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, मुखबीर की सूचना पर आया पुलिस की गिरफ्त में
मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत
आरोपी के विरुद्ध थाना फरसाबहार में एन डी पी एस की धारा 20(बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी: सुधन राम यादव,उम्र 51 वर्ष, निवासी झारमुंडा (हरिपुर), थाना तुमला जिला जशपुर (छ. ग)

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.03.25 को थाना फरसाबहार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG14MP0381 से अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा की ओर से फरसाबहार होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिस थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले के संबंध में सूचित करते हुए, तत्काल गांधी चौक फरसाबहार मेन रोड में नाका बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक काला रंग का हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संदेही मोटर साइकल को घेरा बंदी कर रोका गया। पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल तथा मोटर साइकल चालक आरोपी सुधन राम यादव की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास स्थित बैग में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट तथा मोटर साइकल में बंधे सफेद रंग की बोरी से 10पैकेट इस प्रकार कुल 15 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग 10किलो है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है, जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।
पुलिस के द्वारा आरोपी सुधन राम यादव,उम्र 51 वर्ष, निवासी झारमुंडा (हरिपुर), थाना तुमला जिला जशपुर (छ. ग) को हिरासत में लेकर थाना फरसाबहार में एन डी पी एस की धारा 20(बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को भी जप्त कर लिया गया है।
आरोपी सुधन राम यादव उम्र 51 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक सुधीर राम, सैनिक शिव नंदन साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम आएंगे ।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp