पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम कछार से पहले एक मोटरसाइकिल चालक ने दूसरे मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दोनों हुए घायल
होली के त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है शराब पीकर वाहन चलाने वालो की भरमार होने लगी है आज भरी दोपहरी में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क में एक शराब के नशे में टून्न होकर मोटरसाइकिल चलाते हुए अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया और मजे की बात की कुछ देर सड़क में पड़े घायल अवस्था में होने के बाद भी पुनः मोटरसाइकिल स्टार्ट कर दो लोगों को फिर से अपने मोटरसाइकिल में बिठा कर जाने की तैयारी में उसकी खुद की स्थिति खराब चेहरे में खून और शराब के नशे में टून्न
वहीं एक अन्य घायल युवक को पत्थलगांव अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया
थाना प्रभारी विनीत पांडे को उक्त सड़क एक्सीडेंट की सूचना दी गई जिसपर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना किया

Author: Abtak News 24



