सरगुजा✍️ जितेन्द्र गुप्ता
थाना लखनपुर क्षेत्र के कुंवारपुर डेम मे एक अज्ञात महिला का शव मिला है
आज सुबह लखनपुर थाना क्षेत्र के कुँवारपुर डेम में एक महिला की लाश मिला है जिसकी पहचान नही हो सकी है अभी तक अज्ञात है। लाश को देखने से कई दिनों पहले का प्रतित होता है। पानी के कारण शरीर फूल गया है । किसी को इसकी पहचान के सम्बन्ध मे पता चले तो थाना लखनपुर को अवगत करावे या किसी थाने मे इस हुलिया का महिला गुम दर्ज भी हो सकता है। पुलिस जांच में जुटी।

Author: Abtak News 24



