Abtak News 24

शांति और मेल-मिलाप की शिक्षा : 2024 सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

शांति और मेल-मिलाप की शिक्षा : 2024 सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित वार्षिक उद्देश्य के अन्तर्गत शांति और मेल-मिलाप की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार दिनांक 27/07/2024 दिन शनिवार को सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में पेड़ लगाओ जीवन बचावो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप प्राचार्य फादर सिलास टोप्पो ये.स. सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव के द्वारा किया गया। सुबह शालीय प्रार्थना असेम्बली से ही शनिवार के कार्यक्रम में सहदय सहभागी होने के लिए कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने पेड़-पौधों की महत्ता पर सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। फादर सुनील खलखो ये.स. प्राचार्य, सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव ने इस सुन्दर प्रातः शालीय प्रार्थना बेला में पेड़-पौधों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपने-अपने घरों के आस-पास पेड़ लगाने के लिए जोर दिया। उन्होंने अपने वाक्तव्य में कहा कि पेड़ हमारा जीवन है, अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना है और जीवन को बचाना है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि मानव का शांति और मेल-मिलाप पूर्ण जीवन प्राकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने में ही निहीत है। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कक्षावार सामूहिक पसंद के अनुसार चुने हुए सुन्दर फलदार, छायादार, और रंग-बिरंगे फूल एवं अन्य पौधे लगाय गये। जिनमें अमरूद, काजू, बादाम, जामुन, एरिका पाम, रूबिना पाम, रबर पेड़, क्रोनोक्रोपस, बकुल सदाबहार पेड़ क्रिसमस ट्री, नीम, एगजोरा एवं रंग-बिरंगें फूल आदि के पौधे थ। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों ने वृक्षों की सुरक्षा एवं रखरखाव का संकल्प लिया और खुशी-खुशी अपने घर की ओर प्रस्थान किये।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp