कुनकुरी ✍️जितेंद्र गुप्ता
जब मिल बैठेंगे पालक शिक्षक साथ-साथ तभी होगा बच्चों का समग्र विकास
कुनकुरी – शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुनकुरी में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सरंपच अंजना लकड़ा के द्वारा माता सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य इकबाल अहमद खान के द्वारा की गई, उन्होंने अतिथियों एवं पालकों का स्वागत किया, इसके पश्चात संकुल सलियाटोली के पोषक शालाओं के शाला समिति एवं पालक समिति पदाधिकारियों का स्वागत प्रधान पाठकों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। इसके पश्चात प्राचार्य ने पालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पालक और शिक्षकों के सामंजस्य से ही बच्चों का समग्र विकास संभव है, इस हेतु शासन की मंशा है कि पालक और शिक्षकों का बैठक आयोजित हो, ताकि पालक बच्चों की समस्याओं को शिक्षकों को अवगत करा सकें,साथ ही शिक्षक भी पालकों को बच्चों के समग्र विकास हेतु उनकी भूमिका एवं सहभागिता के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें, इसके साथ – साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दें सकें।।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता ने पालकों को शिक्षा नीति 2020 के विजन, उद्देश्य तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, आगे उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा बैठक हेतु जारी किए गए विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की,साथ ही पालकों को जादुई पिटारा का प्रदर्शन कर शिक्षण कार्य में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि बच्चों को खिलौनों के साथ खेलना बहुत पसंद होता है, बच्चे खिलौनों के द्वारा आनंद के साथ सीखते हैं तथा बच्चों में विभिन्न कौशलों का विकास होता है, इसके पश्चात शिक्षक प्रमोद मिंज ने ई जादुई पिटारा का उपयोग किस प्रकार किया जाना है तथा यह बच्चों के लिए किस प्रकार लाभदायक है के बारे में पालकों को विस्तृत जानकारी देते हुए ऐप्स डाउनलोड कराया। बैठक में पालकों ने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे विद्यालय में सीखें हुए गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे हमें विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहती है, आगे पालकों ने कहा कि हम सभी पालक शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के समग्र विकास हेतु आवश्यक कार्य करेंगे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की प्रधान पाठिका शोभा बजाज ने पालकों से रूबरू होते हुए कहा कि पालकों एवं शिक्षकों के बीच सामंजस्य के साथ-साथ मधुर संबंध स्थापित होना बहुत ही आवश्यक है,बच्चों के हितों के लिए यदि हम और आप मिलकर कार्य करेंगे तो बच्चों को अप्रत्याशित लाभ मिलेगी।
जिला के नोडल अधिकारी के रूप में संकल्प विद्यालय के शिक्षक विजय गुप्ता ने भी बच्चों के पालकों की समस्याओं को सुनकर उसका सरल समाधान बताया और कहा कि प्रत्येक बच्चे में विलक्षण प्रतिभा है, बस उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
इसके पश्चात पालकों एवं शिक्षकों ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर लगाया तथा न्योता भोज किया।
अंत में संकुल शैक्षिक समन्वयक देवनारायण राम के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी विद्यालय में बैठक आयोजित किया जाता है, आप सभी उस बैठक में अवश्य शामिल होकर चर्चा परिचर्चा करें ताकि बच्चों एवं विद्यालय का विकास हो। मेगा बैठक में सरपंच बेमताटोली अंजना लकड़ा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य इकबाल अहमद खान, उप प्राचार्य शिव कुमार चौहान,प्रधान पाठक शोभा बजाज, प्रदीप यादव,लव कुमार गुप्ता, चक्रधर चौधरी, अशोक एक्का, शिक्षक बिहारी नायक, शिक्षिका शशि भूषण, तरूण कांति एवं विभिन्न विद्यालयों के शाला समिति एवं पालक समिति के पदाधिकारी एवं लगभग 200 पालक उपस्थित हुए।।

Author: Abtak News 24



