जशपूर ✍️जितेंद्र गुप्ता
जशपुर पुलिस के द्वारा ग्राम साइ टांगरटोली जो कि पशु तस्करी के लिए कुख्यात है सुबह सुबह 4:00 बजे रेड की कार्रवाई ऑपरेशन शंखनाथ के नाम से किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के साथ लगभग 125 की संख्या में पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ हथियारों से लैस होकर गांव में पहुंच कर रेड की कार्रवाई की गई,लगभग 37 गौ वंश 14 गाड़ी और 7 आरोपी को हिरासत में लिए गए है।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह स्वयं इस रेड की कार्यवाही को लीड किये
पूरे गाँव मे ड्रोन से नजर रखा जा रहा था
इस गाँव मे पुलिस घुसने से कतराती थी पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि कैसे अपराधियों को सलाखों के पीछे किया जाता है। साईं टाँगरटोली के गाँव की गतिविधियों में महीनों से रखी जा रही थी नजर
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने गांव वालों से किया बात समझाया कि 2500, जनसंख्या वाले इस गाँव मे बमुश्किल 100 से 200 लोग अपराध से जुड़े होंगे पर इस गाँव की पहचान अपराधीयो के कारण खराब हो रही है। अपराध छोड़े नही तो हर अपराध करने वाले को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा।

Author: Abtak News 24



