Abtak News 24

जोगपाल पब्लिक स्कूल में नन्हे मुंन्हे बच्चो के साथ बड़े छात्र छात्राओं ने जन्माष्टमी त्यौहार मनाया …..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के जोगपाल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी त्योहार मनाया गया स्कूल के छोटे बच्चो से लेकर बड़े छात्रों ने जम कर जन्माष्टमी के त्यौहार में गोबिंदा बन कर आंखों में पट्टी बांध कर मटकी फोड़ में शामिल हुए

शनिवार को सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में तैयार हुए छोटे छोटे बच्चे ने बांसुरी लिए अपनी प्रस्तुति दिए  जिसे देख कर सभी ने काफी

सराहना किया जोगपाल पब्लिक स्कूल हमेशा से सभी त्यौहार को सेलिब्रेट करते आया है चूंकि सोमवार को जन्माष्टमी त्यौहार है इसलिए शनिवार को ही स्कूल में जन्माष्टमी मनाया गया 9वी से लेकर 12वी तक के छात्रों ने गोबिंदा बन कर मटकी फोड़ा आंखों में पट्टी बांध कर छात्रों को छोड़ा गया और वे छात्र जो मटकी फोड़ने में सफल हुए उनके लिए सभी मौजूद छात्र छात्राओं सहित शिक्षको ने ताली बजाकर स्वागत किया मटकी फोड़ने में हर दूसरा छात्र सफल रहा फिर बारी आया पिरामिड बनाकर छात्रों को रस्सी में बंधे मटके को फोड़ने का  जिसे सभी छात्रों ने बारी बारी से अपने  हुनर को प्रदर्शित करते हुए मटकी फोड़ने में सफल रहे

जोगपाल पब्लिक स्कूल के प्रमुख शरणजीत सिंह भटिया ने कहा कि स्कूल में हम सभी छात्रों के साथ देश के विविधता से भरे सभी त्यौहार को मिल कर मनाते है इससे बच्चों के साथ बड़े छात्र छात्राओं में बौद्धिक विकास के साथ अपनी संस्कृति को नजदीक से समझने का अवसर होता है। इसके लिए जोगपाल पब्लिक स्कूल के सभी स्टाफ अपनी तैयारी को पहले से पूरा करने में जुटे रहते है।

जोगपाल पब्लिक स्कूल के एडमिनिस्ट्रेर मनजोत सिंह भाटिया ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं सहित क्षेत्र वासियों को जन्माष्टमी त्यौहार की अग्रिम बधाई दी उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्तों में चल कर सभी छात्र छात्राएं निश्चित ही सफलता पाएंगें

भगवान श्री कृष्ण से हम बाल रूप से लेकर बड़े होने तक उनके अनेकोनेक गुणों को समझते हुए अपने जीवन को सार्थक कर सकते है। और जीवन मे सीखते रहना ही सफलता की निशानी है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp