Abtak News 24

कटँगजोर में पर्यावरण की बेहतरी के लिए पौधारोपण…

पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता

पत्थलगांव के अंतर्गत ग्राम कटंगजोर में एन०डब्ल्यू०जी०ई०चर्च के मंडली प्रचारक  नैमन खाखा एवं संडे स्कूल के प्रभारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कटंगजोर गिरजाघर कंपाउंड में दिनांक 01.09.2024 दिन रविवार को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में चर्च सन्डे स्कूल के सभी नन्हें मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर बी.डी.सी. श्रीमती अनीता खाखा के द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत सराहनीय बताया और कहा कि प्रत्येक परिवार एवं मुहल्ले वासियों से भी यही अपेक्षा है कि बरसात के मौसम में हरेक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि पेड़ लंबे समय तक ऑक्सीजन प्रदान करके, वायु की गुणवत्ता में सुधार करके, जलवायु सुधार करके, जल संरक्षण करके, मिट्टी को संरक्षित करके और वन्यजीवों का समर्थन करके अपने पर्यावरण में योगदान करते हैं। संडे स्कूल के शिक्षक  इग्नासियुस एक्का और श्रीमती दीपिका एक्का ने अवगत करवाया कि इस वर्ष चर्च कैंपस में और कटंगजोर ग्राम के विभिन्न मुख्य स्थलों पर कम से कम 200 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp