पत्थलगांव
पत्थलगांव के मैरिज गार्डन हाल में नोनी रक्षा पे दिखाया जा रहा है फ़िल्म पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह है मौजूद
आपको बता दे आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य है महिलाओं को जागरूक करना विधायक गोमती साय भी पहुचेंगी इस कार्यक्रम में काफी सँख्या में महिलाएं पहुँची है इस कार्यक्रम को देखने फिल्म दिखा कर टोनही, फ्राड, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, पे उन्हें जागरूक करना है।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि नोनी रक्षा कार्यक्रम के जरिये महिलाओं की सुरक्षा के साथ छेड़खानी में पुलिस हेल्पलाइन में 24 घण्टे सातो दिन कभी भी फोन करे पुलिस आपकी तुरंत हेल्प करेगी वही इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं को फ्राड और बैंक धोखाधड़ी एवं अन्य शिकायत के बारे में बताया गया है। फिल्में जो दिखाई जा रही है वो है गोमती, वन टु का फोर, के साथ अन्य और फिल्में है सभी फिल्मों में आम जनों को होने वाली परेशानियों को फिल्माया गया है। वही इन सभी फिल्मों के डायरेक्टर और हीरो खुद जशपूर जिले के तेज तर्रार अधिकारी शशिमोहन सिंह ही है। जिनसे आज के युवा सीख सकते है।
आज के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी पत्थलगांव एसडीओपी धुर्वेस जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल है।

Author: Abtak News 24



