पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता
पत्थलगांव के मैरिज गार्डन हाल में नोनी रक्षा पे दिखाया गया फिल्म विधायक गोमती साय एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह रहे मौजूद
आपको बता दे रविवार के हुए मैरिज गार्डन के कार्यक्रम का उद्देश्य था महिलाओं को जागरूक करना इस कार्यक्रम में काफी सँख्या में महिलाएं पहुँची इस कार्यक्रम में फिल्म दिखा कर टोनही, फ्राड, बैंक धोखाधड़ी, एवं अन्य साइबर अपराध पे महिलाओं को जागरूक करना था। जहाँ जोगपाल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी नन्ही बालिका के द्वारा नृत्य के माध्यम से आज बैठे सभी को महिला की ब्यथा बताने की कोशिश की वही नाटक के माध्यम से कालेज की बालिकाओं ने छात्राओं पे होने वाले दुर्बयहार, और अन्य अपराध में पुलिस से कैसे मदद ले इन सभी प्रस्तुति पर सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि नोनी रक्षा कार्यक्रम के जरिये महिलाओं की सुरक्षा के साथ उनके साथ छेड़खानी होने पर पुलिस को एक फोन कॉल कीजिये पुलिस 24 घण्टे सातो दिन आपकी तुरंत हेल्प करेगी वही इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं को फ्राड, बैंक धोखाधड़ी , एवं अन्य साइबर अपराध के साथ अन्य शिकायत के बारे में बताया गया है। फिल्में जो दिखाई जा रही है वो है गोमती, वन टु का फोर, के साथ अन्य और फिल्में है सभी फिल्मों में आम जनों को होने वाली परेशानियों पर फिल्माया गया है। अपने कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह का एक अलग ही अन्दाज देखने को मिला जब वे मंच में कहने लगे कि मैं एक कवि हु और अपनी कविता के माध्यम से छात्राओं एवं महिलाओं पर कविता कही जिसे सभी ने खुभ सराहा
वही इन सभी फिल्मों के डायरेक्टर और हीरो खुद जशपूर जिले के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी शशिमोहन सिंह ही है। जिनसे आज के युवा सीख सकते है। युवाओं के रोल मॉडल है। जो अभिनय से लेकर राज्य की सुरक्षा ब्यवस्था में एक जिम्मेदार पद पर है।
नोनी रक्षा कार्यक्रम में विधायक गोमती साय ने कहा की इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया है वो मेरे लिए सौभाग्य की बात है आज सभी महिलाएं बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है मैं खुद देश के अनेक राज्य और दूर दराज शहरों गावो में गई हूं और उन्हें समझने का प्रयास किया है हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी तरह की महिलाओं पे होने वाली ज्यादती पर जशपूर पुलिस पूरी तरह एक सजग प्रहरी की तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। मुझे खुशी है कि जिले की पुलिस की कमान तेज तर्रार अधिकारी शशिमोहन सिंह के हाथों में है। जो पूरी तरह जिले में होने वाले अपराध को रोकने सतत प्रयासरत है। महिलाए जो घर से लेकर सरकारी दफ्तर और अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रही है। आज इतने लोगो के बीच मे मैं आप सभी को मैं बोलना चाहूंगी कि मैं वीर रस की प्रेमी हु। मैं भी एक जिम्मेदार महिला हु।
आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया, महामंत्री मनीष अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, अंकित बंशल, सुरेंद्र बेसरा, संजय अग्रवाल, रोशन प्रताप सिंह, सुरेश साहू, महिला मोर्चा से भुनेस्वरी बेहरा, अंज्जू टोप्पो , रेणु विस्वास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपूर अनिल सोनी पत्थलगांव एसडीओपी धुर्वेस जायसवाल बगीचा की एसडीओपी निमिषा पांडे, सहित थाना प्रभारी विनीत पांडे एवं अन्य पुलिस अधिकारी के साथ काफी सँख्या में महिलाए शामिल रही।

Author: Abtak News 24



