पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव धूमधाम से निकली माँ दुर्गा विसर्जन की रैली
पत्थलगांव शहर के सभी दुर्गा पंडालों में धूमधाम से निकाली गई रैली दोपहर 12 के आसपास जशपूर रोड दुर्गा पंडाल की रैली पूरे विधि विधान से पूजन करने पश्चात शहर के तीनों शहर में निकली रैली आगे आगे पारंपरिक वेश भूसा में कर्मा निर्त्य दल मादर और झांझ के ताल में झूमते भक्त दिखे जो माता रानी के आगे आगे चलते चलते झूमते रहे जगह जगह शहर वासियों के द्वारा दुर्गा रैली में चलने वाले भक्तो के लिए चाय पानी बिस्किट से लेकर नमकीन की ब्यवस्था किये हुए थे।
आपको बता दे पुलिस ने शहर के तीनों सड़को में पहले से ही बड़ी गाड़ियों को शहर में आनी रोकने के लिए अपनी पुलिस टीम को मुस्तेद किया हुवा था रैली में एसडीओपी पुलिस से लेकर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी लगे रहे शहर में कुल मिलाकर 7 दुर्गा पंडाल में माता रानी बिराजित थी जहां रोजाना सभी अलग अलग पंडालों में हजारों की संख्या में भक्त माँ के दर्शन में पहुच रहे थे शनिवार को भी हजारों की संख्या में दुर्गा विसर्जन रैली देखने आसपास के गाँव के लोग पहुचे हुए थे जिसमें महिलाएं बच्चे सभी माँ दुर्गे की विसर्जन के भक्तिमय रैली का आनन्द लेते रहे
आकर्षण का केंद्र बना रायगढ़ रोड सेठानी दुर्गा जहां के युवा उट में बैठ कर माता रानी के रैली में निकले कई बार अनेक दुर्गा समिति के लोग आपस मे एकदूसरे से मिलते नजर आए जिसे देखने मे उत्साह का माहौल लगा
जशपूर रोड के दुर्गा माँ को पुरन तालाब में विधि विधान से पूजा कर माता रानी को विसर्जन किया गया जहां से माता रानी अपने देवलोक के लिए प्रस्थान की पूरे शहर के लोग इस नवरात्र पर्व में खुभ उत्साह पूर्वक माता की भक्ति में लीन रहे क्या बच्चे और क्या बड़े सब माता की भक्ति में देखे गए अब उस आनन्द भरे माहौल से बाहर आने में थोड़ा वक्त लगेगा

Author: Abtak News 24



