सरगुजा ✍️जितेन्द्र गुप्ता
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत कल देर रात जिले के समस्त थाना/चौकी मे शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध चलाई गई सघन चेकिंग अभियान, पुलिस टीम द्वारा कुल 09 प्रकरण न्यायालय किये गए पेश।
राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे जिले के कुल 16 पॉइंट पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी चेकिंग अभियान मे किये गए थे तैनात*।
अभियान के दौरान कुल 67 वाहन चालकों से 66100/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
चेकिंग अभियान मे शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा सर्वधिक 03 प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा भविष्य मे भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर की जायगी कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों के हित मे लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे रात 09:00 बजे से 1:00 बजे तक जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के 05 प्रमुख चौक चौराहो सहित जिले के समस्त थाना/चौकी मे कुल 16 पॉइंट मे 100 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, देर रात संयुक्त पुलिस टीम शहर के सदभावना चौक, भारत माता चौक, न्यू बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, बिलासपुर चौक पर तैनात की गई थी।
जिले मे पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की सघनता से जांच की गई, वाहन चालकों कों ब्रेथ ऐनालाइजर से चेक करने पर थाना गांधीनगर अंतर्गत 01 प्रकरण, थाना मणीपुर अंतर्गत 02 प्रकरण, थाना लखनपुर अंतर्गत 01 प्रकरण, चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत 03 प्रकरण, थाना सीतापुर अंतर्गत 02 प्रकरण दर्ज किया गया चेकिंग के दौरान कुल 09 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकडे गए, पुलिस टीम द्वारा मामलो मे अनावेदको के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल के तहत प्रकरण न्यायालय पेश किया गया हैं, अभियान के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने पर कुल 67 वाहन चालकों से 66100/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों कों यातायात जे नियमो का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए, वाहन चालकों कों शराब पीकर वाहन चलाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई, सरगुजा पुलिस आमंगरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Author: Abtak News 24



