Abtak News 24

सरगुजा में यातायात नियमो की अनदेखी पड़ेगी भारी पुलिस खड़ी है चप्पे चप्पे में यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले 109 वाहन चालको से कुल 83900/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल…

सरगुजा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 109 वाहन चालको से कुल 83900/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
वाहन चालको द्वारा मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कुल 35 वाहन चालको से 10500/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
मालवाहक वाहनों मे सवारी बैठाने वाले कुल 11 वाहन चालकों से 3300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 04 वाहन चालको से कुल 1200/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 03 वाहन चालकों से 1500/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले कुल 02 वाहन चालकों से 4000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक से 20000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।
अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले 12 वाहन चालकों से कुल 24000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास”के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों यातायात पुलिस द्वारा शहर मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन मे बात करने वाले वाहन चालकों, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, मालवाहक वाहनों मे सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 109 वाहन चालको से 83900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

कार्यवाही के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर 35 वाहन चालकों से 10500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मालवाहक वाहनों मे सवारी बैठाने वाले कुल 11 वाहन चालकों से 3300/- रुपये समन वसूल किया गया, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले 04 वाहन चालको से कुल 1200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले 03 वाहन चालकों से कुल 1500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले कुल 02 वाहन चालकों से 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक से 20000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही अन्य यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 12 वाहन चालकों से कुल 24000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp