Abtak News 24

एडिशनल एसपी अनिल सोनी के द्वारा पुलिस थाने का किया निरीक्षण ….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

एडिशनल एसपी सोनी द्वारा पत्थलगांव पुलिस थाने का किया निरीक्षण


मालखाना में पड़े अस्त व्यस्त सामान व थाना में खुले बिजली तारों पर जताई नाराजगी

आज जशपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  के द्वारा पत्थलगांव पुलिस थाने का निरीक्षण किया गया सोनी द्वारा माल खाने में सामानों के अस्त व्यस्त रूप से रखे जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए माल खाना प्रभारी को समझाइए देते हुए कहा कि माल खाने में समान अच्छे ढंग से जमे हुए होने चाहिए वही शस्त्रागार का भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। श्री सोनी द्वारा पुलिस थाने के अन्य विवेचक कमरों वअन्य जगहों का भी बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कमरे में बिजली के खुले हुए तार देखकर उनके द्वारा थाने के स्टाफ को जल्द ही बिजली के खुले तारों को सुधरवाने के निर्देश दिए गए ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनी द्वारा सीसीटीएनएस शाखा का भी निरीक्षण किया और उन्होंने सीसीटीएनएस कर्मचारियों को 30 जून के 12:00 के बाद 1 जुलाई को भारतीय दंड संहिता में परिवर्तन के संबंध में व नए भारतीय न्याय संहिता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए ।निरीक्षण के दौरान पत्थलगांव एसडीओपी दुर्गेश जायसवाल और थाना के स्टाफ मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp