सरगुजा ✍️जितेंद्र गुप्ता
नमनकला सुने मकान से चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले मे शामिल 02 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 03 आरोपी किये गए गिरफ़्तार
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से घर से चुराये गए सोने चांदी के जेवर कुल किमती लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये किया गया बरामद।
संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अमित कुमार सिन्हा साकिन नमनाकला अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 08/07/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 06/07/24 कों सायं 6:00 बजे से 06:30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान का शीट तोड़कर प्रार्थी के घर के अंदर घुसकर घर मे रखा सोने का चैन, सोने का नथिया, सोने का कान का, सोने का अंगूठी, पायल बिछिया, घड़ी, मोबाइल एवं नगदी 3000/- रुपये कुल किमती लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 448/24 धारा 331(3), 305 (ए), 317(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम (01) सागर कश्यप उर्फ़ छोटका उम्र 19 वर्ष साकिन नमनाकला झंझटपारा थाना कोतवाली का होना बताया, संदेही से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी 02 विधि से संघर्षरत बालको के साथ मिलकर सुने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल दोनों विधि से संघर्षरत बालको कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो दोनों विधि से संघर्षरत बालको द्वारा आरोपी सागर कश्यप के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये, मकान से चोरी किये गए सामान के बारे मे पूछताछ करने पर 02 नग सोने की अंगूठी कों पूनम ज्वेलर्स सदर रोड़ के संचालक कों बिक्री करना एवं 01 जोड़ी पायल एवं बिछिया कों गोपाल ज्वेलर्स सदर रोड़ के संचालक कों बिक्री करना बताये हैं एवं शेष चोरी किया हुआ संपत्ति विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने कब्जे मे रखना बताया गया, पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से शेष संपत्ति बरामद की गई, विधि से संघर्षरत बालको एवं अन्य बालिग़ आरोपी के मेमोरंडम अनुसार सोने चांदी के जेवर खरीददार आरोपी (02) गोपाल सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन महामाया पारा नहर रोड़ घुटरापारा अम्बिकापुर एवं (03)आनंद सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन कामेश्वरनगर थाना सनावल जिला बलरामपुर हाल मुकाम मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो विधि से संघर्षरत बालक से सोने एवं चांदी का जेवर लेना स्वीकार किया गया, बाद मामले मे खरीददार आरोपी गोपाल सोनी (गोपाल ज्वेलर्स) से 01 जोड़ी चांदी का पायल एवं 05 नग बिछिया, एवं आनंद सोनी (पूनम ज्वेलर्स) के कब्जे से 02 जोड़ी सोने की अंगूठी बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालकों एवं अन्य बालिग़ आरोपी के निशानदेही पर प्रार्थी के मकान से चोरी किया हुआ शतप्रतिशत संपत्ति सोने चांदी के जेवर सहित घड़ी कुल किमती लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं आरोपी सागर कश्यप के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं, मामले मे शामिल खरीददार आरोपियों के विरुद्ध बी.एन.एस.एस. के निहित प्रावधानो के अनुसार धारा 35 (3)(4) के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Author: Abtak News 24



