पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता
धनेस्वर यादव पाकरगांव का 69हजार रुपये उसके हाथ मे रखे झोला को काट कर किसी ने कर दिया पार
🖕धनेस्वर यादव का झोला जिसे काट कर उसके रुपये पार
आज धनेस्वर यादव के द्वारा अपेक्स बैंक से 69हजार रुपये निकाला गया और उसे अपने झोला में रखा और वहां से बैंक औफ बड़ोदा में अन्य खाता का बैलेंस चेक करा कर अपने घर आया तो देखा कि झोला फटा हुवा है और उसमें रखा हुआ 69हजार रुपये नही है तुरंत धनेस्वर यादव पत्थलगांव थाने आकर अपने 69हजार रुपये के किसी के द्वारा झोला काट कर पार करने की बात बताई जिसपर थाना प्रभारी ने तुरंत धनेस्वर यादव के साथ पुलिस को बैंक ऑफ बड़ौदा के सीसी टीबी फुटेज देखने भेज कर जांच शुरु की

Author: Abtak News 24



