पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता
थाना पत्थलगांव क्षेत्र का एक 40 वर्षीय पिता ने दिनांक 05.12.2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री उक्त दिनांक के शाम को ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही थी, उसी दौरान लड़की को अकेला देखकर पड़ोस के गांव का रमेश बंजारे उससे जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता द्वारा मना करने पर अपने पास रखे चाकू से उसके पेट, चेहरा एवं सिर में वार कर गंभीर चोंट पहुंचा दिया था। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 354, 324, 307 भा.द.वि. एवं 7, 8 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर फरार चल रहा था। मुखबीर द्वारा उक्त आरोपी के आज घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिष देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी रमेश बंजारे निवासी मदनपुर थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 25.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 08 पदुम वर्मा की भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :- जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं, पुलिस द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है, आने वाले दिनों में फरार आरोपियों की और अधिक संख्या में गिरफ्तारी होगी।

Author: Abtak News 24



