Abtak News 24

एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि कैसे आप बच सकते है आपके वाट्सअप के हैक होने से ….

जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

सायबर सेल जशपुर के द्वारा आम जनों के हो रहे मोबाइल वाट्सअप हैक के बारे में लोगो को जागरूक करने बताए निम्न जानकारी अनचाहे फाइल को टच न करने दिए सलाह

व्हाट्सप्प एवं मैंसेंजर से आने वाले apk / APK फाईल से सावधान।

पीएम किसान पंजीकरण_1.0.apk 50MB-APK

आरबीआई बैंक अपडेट en.apk

PM किसान आवास,4.5 एमबी एपीके, सीएससी सर्विस ग्रुप_072800 एन_एन. 49 एमबी एपीके

व्हाट्सएप्प एवं मैसेंजर पर आ रहे मैसेज जिसमें अनजान फाईल रहती है जिसके आखिरी में apk /. APK लिखा रहता है उसे क्लिक न करें। इससे आपका फोन हैक हो सकता है। आपका फोन आपके नियंत्रण से बाहर होकर हैकर/ठग के नियंत्रण में जा सकता है। जिसका उपयोग हैकर ठग दूर रहकर भी आपके फोन के मैसेज, चैट, कॉल, मीडिया, ब्राउजर ऑनलाईन बैंकिंग एप्प, यूपीआई पर नियंत्रण स्थापित कर उसका दुरूपयोग कर सकता है साथ ही आपके खाते से ऑनलाईन ट्रांजेक्शन कर सकता है।

हैक होने पर लक्षण

जैसे PMKISHANYOJNA.APK, RBI BANK UPDATE.APK, PMKISAN REGISTRATION.APK, PM AAWAS.APK, CSCSERVICE.APK

मोबाईल फोन हैक हो जाने पर निम्न लक्षण सामने आ सकते है, परन्तु यह आवश्यक नहीं है

• मोबाईल का अप्रत्याशित व्यवहार करना।

• बैटरी जल्दी समाप्त होना साथ ही डाटा भी जल्द समाप्त होना।

• मोबाईल में अनायास ही कोई एप्लीकेशन स्वाचलित हो जाना या बंद हो जाना।

बचाव के तरीके

• इस मैसेज को व्हाट्सएप्प या मैसेंजर से तत्काल डिलिट करें।

• अपने फोन का डाटा तत्काल ऑफ कर दें।

• यदि .apk /.APK फाईल आपके मोबाईल में डाउनलोड हो चुका हो तो तत्काल सायबर एक्सपर्ट से संपर्क कर अपने मोबाईल को फैक्टरी रिसेट करें।

• अपने Net Banking, UPI App एवं Mail ID तथा Social Site ID का पासवर्ड बदल लेवें।

• ठगी होने पर तत्काल शिकायत cybercrime.gov.in या हेल्पलाईन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

• नजदीकी थाना/चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना देवें।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp