Abtak News 24

उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने पशु क्रूरता पर 13 वाहनों के किये राजसात को लेकर जशपूर पुलिस के लिए शोषल मीडिया पोस्ट कर पीठ थपथपाई एस पी शशिमोहन को फोन कर बधाई दी …

जशपूर ✍️जितेंद्र गुप्ता

जशपूर पुलिस की सराहना करते हुए छतीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने शोषल मीडिया में पोस्ट कर पीठ थपथपाई

गृहमंत्री विजय शर्मा ने एसपी शशिमोहन सिंह से फोन में बात करते हुए जशपूर पुलिस को बधाई दिया

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने अबतक से बात करते हुए कहा कि जशपूर पुलिस के लिए बड़ी बात है जब राज्य के गृहमंत्री ने पशु क्रूरता के मामले में 13 वाहनों के राजसात को लेकर जशपूर पुलिस की पीठ थपथपाई है जिससे जशपूर पुलिस काफी खुश है। हमारे लिए ये आक्सीजन जैसा है। हम आगे अपनी कारवाही जारी रखेंगे

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp