Abtak News 24

मारातरई में श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन की कथा में भक्त झूमने लगे ….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के ग्राम मारातरई में श्रीमद भागवत कथा का चौथे दिन की कथा में भक्त झूमने लगे

मारातरई में  माखन कटा बारीक परिवार के द्वारा किया जा रहा श्रीमद भागवत कथा को सुनने दूर दूर से आने लगे है भक्त इसमे कुनकुरी, अम्बिकापुर, लैलूंगा, कांसाबेल, सीतापुर, कोतबा, के दुर दराज गाँव के भक्त शामिल है।

जैसे जैसे भागवत कथा आगे बढ़ता जा रहा है और भक्तों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। लगातार भागवत कथा में बढ़ते भक्तो की संख्या और खास कर महिलाओ की संख्या और बढ़ती जा रही है।

भागवत कथा सुना रहे अशोक महराज ने कथा के माध्यम से हर बातो का सार समझाते हुए बताया कि हर ब्यक्ति किसी भी परिवार में जन्म लिया है। उस परिवार के लिए हम गौरवपूर्ण इतिहास लिखने की ताकत ठाकुर जी दे और अपने परिवार के लिए सब कुछ करना अगर कुछ करना है तो अपने परिवार के लिए अच्छा कीजिये बात ये नही की आपने बारीक परिवार में जन्म लिया या महकूल परिवार में जन्म लिया या अन्य परिवार में बस ये स्मरन रहे कि हमने उच्च कुल में जन्म लिया है और अपने परिवार के लिए ठाकुर जी इतनी शक्ति दे कि उस परिवार का नाम हो और परस्पर समर्पण हो एकदूसरे के प्रति

स्वामी विवेकानंद की बात बताते हुए कहा कि उन्होंने शिकागो में कई दशकों पहले जाकर अपने धर्म की बात कुछ इस तरह रखा कि आज भी उनके कहे शब्दो को युवा से लेकर सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन जीने की कला सीखने की कोशिश करते है।

अशोक महराज ने एक बात सभी परिवार के लोगो को कहा कि आपके पुत्र बाहर जाकर पढाई करने जाते है। पर ये ध्यान रहे कि उन बच्चों को कभी आपके रुपया पैसा और सम्पत्ति के बारे में सब कुछ न बताये क्योकि इन बातों को जानने के बाद कहि एसा न हो कि वो पुत्र अपनी मेहनत से विमुख हो जाये क्योकि वो सोचेगा की हमारे पास तो बहुत सम्पति है हमे पढ़ने और ज्यादा मेहनत करने की क्या जरूरत है। अपने बच्चो को जिम्मेदार बनाये संश्कार इतना दे की कोई भी जब आपके बच्चो से मिले तो उन्हें ये ज्ञान हो जाये कि आपने कितना संश्कार अपने बच्चो को दिया है।

भजन के माध्यम से किलकिला धाम की बात करते हुए सभी को भोले भण्डारी की महिमा के बारे में बताया  हरि बोल जय जय भोले भण्डारी और फिर बगीचा के कैलाश गुफा की महिमा का वर्णन किया जिसे सुनकर सभी भक्त झूम उठे।

 

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp