Abtak News 24

पुरानी बस्ती के मंगल भवन में संकुल स्तरीय पालक – शिक्षक मेगा बैठक संम्पन….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

संकुल स्तरीय पालक – शिक्षक मेगा बैठक

स्कूल के विभिन्न बाते जिनमे , मेरा कोना . छात्र दिनचर्या. बच्चे ने आज क्या सीखा , बच्चा बोलेगा बेझिझक , बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा. पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना , बस्ता रहित शनिवार , विद्यार्थियों के आयु / कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी ,. जाति / आय / निवास प्रमाण पत्र , न्यौता भोज , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं / छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा , विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना है।

 

पुरानी बस्ती के मंगल भवन में किये गए कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा की गई दीप प्रज्वलित की गई फिर स्कूली बच्चो के द्वारा स्वागतम गीत गाया गया जिसे सभही ने ताली बजाकर स्वागत किया
पत्थलगांव के पुरानीबस्ती के मंगल भवन में संकुल स्तरीय पालक – शिक्षक मेगा बैठक मुख्य अतिथि श्याम नारायण गुप्ता के साथ संकुल प्रभारी प्राचार्य कदमकुमार इंदवार वार्ड नम्बर 12 के पार्षद श्रीमती चंद्रकला गुप्ता, पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं समाज सेवी जितेंद्र गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के मंडल मंत्री श्री मति उर्मिला पटेल एवं रवि भगत के साथ सभी पालकों का किया गया सम्मान

जितेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूली बच्चो को स्कूल भेजने भर से पालकों की जिम्मेदारी खत्म नही होती पालक अपने बच्चो का घर मे भी पढ़ाई के साथ उनके जिम्मेदार बनने की बाते करे उन्हें आगे बढ़ने में उनके रुचि के हिसाब से आगे बढ़ने में सहयोग करे।


संकुल प्रभारी प्राचार्य कदम कुमार इंदवार ने कहा कि आप सभी पालक ही स्कूल को राह दिखाते है आपके सुझाये बातों पर स्कूल अमल करेगा आप सभी पालक बीच बीच मे स्कूल आये इससे बच्चो को पालकों के जिम्मेदारी का अहसास रहेगा


मुख्य अतिथि श्याम नारायण गुप्ता ने कहा कि सभी पालक को एक मंच में देख कर अच्छा लगा मैं पालकों को कहूंगा कि आप अपने बच्चो क् पूरी तरह ध्यान रखे स्कूल में भी बीच बीच मे जाकर अपने बच्चो के बारे में शिक्षको से बात करें टीब पता चलेगा कि आपका बच्चा स्कूल में कितना पढ़ाई में ध्यान दे रहा है। स्कूली बच्चे ही देश के रीढ़ है आज की यही पढ़ाई कल देश का भविष्य निर्माण करते है।


स्कूली पालकों शिक्षको के इस कार्यक्रम में गुलाब भगत ,नीतेश सिन्हा, आशीष भगत, रवींद्र नाथ अजगले, कुरसो राम यादव, टुकेस्वर पटेल, निरंजन पटेल, जलदेव भगत, श्रवण साहू, श्री मति कुशलमणी पटेल, श्री मति फिलिस्तीता कुजूर ,श्री मति श्रद्धा कुर्रे, श्री मति बिमला यादव, श्री मति दीपा यादव, श्री मति अस्मिता कुजूर, श्री मति निमन बिनको बेक, श्री मति चंद प्रभा बरेठ श्रु मति नलिनी टोप्पो के साथ काफी सँख्या में पालक मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp