एक पेड़ मां के नाम” अभियान में शामिल हुआ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन…..संगठन के सदस्यों ने किया पौधारोपण….

पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान में शामिल हुआ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन…..संगठन के सदस्यों ने किया पौधारोपण

जशपुरिया मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश भर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई जशपुर के द्वारा शनिवार को पूरे जिले भर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने संगठन के सदस्यों के साथ एक पेड़ माँ के नाम पर पौधारोपण किया। साथ ही अन्य सगठनों एवं आम जनों को भी एक पेड़ जरूर लगाने आगे आने की बात कही जिससे हमारा कल का आने वाला भविष्य बेहतर हो संके

प्रांतीय पदाधिकारी एल डी बंजारा ने बताया की बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है, पेड़ पौधे ही हमें बढ़ते प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से निजात दिला सकते है। पेड़ पौधों को जीवन साथी की तरह मानकर संरक्षण करें। विकासखंड अध्यक्ष धनुराम यादव ने सभी से आह्वान किया कि सभी सदस्य अपने-अपने स्कूल प्रांगण एवं अपने आसपास में एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाएं पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण एवं संवर्धन भी आवश्यक हो जाता है जिसके मद्दे नजर हम सभी को रखना अनिवार्य है
इसी क्रम में विकासखंड सचिव नित्यानंद यादव ने अश्वाशत किया कि स्कूल में संचालित यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से इस कार्यक्रम को निरंतर गति देने की बात कही गई

पत्थलगांव ब्लॉक से प्रांतीय पदाधिकारी  एल डी बंजारा, संतोष चंद्रा,  अशेष सिंह ठाकुर,  नित्यानंद यादव,  मुकेश पटेल,  पुष्पराज भोई , तीज राम कश्यप,  जितेंद्र प्रधान बलराम चंद्रा,  गुलशन साहू  दिनेश साहू, ओंकार पटेल,  ललित पटेल,  पंकज भोई, रजत शर्मा,समेत विकासखंड के बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

कछार मन्दिर में नवरात्र पर्व में भारी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी है भीड़ दूर दूर से आते है कछार शिवशक्ति मन्दिर में माता रानी से आशीर्वाद मांगने भक्त … आज माता रानी कालरात्रि की जाएगी पूजा चन्द्रवेश्वर मिश्रा ने माँ कालरात्रि के बारे में बताते हुए कहा…

रायगढ़ रोड  में चैतन्य देवियों की झांकियां बनीं श्रद्धा का केंद्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  किये गए आयोजन, एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु….