पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव मण्डल संयोजक परमानन्द साय पैंकरा मुख्यालय से रहते है नदारद घर से चला रहे संचालन छात्रावासो का
पत्थलगांव में प्रभारी मण्डल संयोजक परमानन्द साय पैंकरा सरकारी आदेश से पद में तो है पर विकासखंड के मुख्यालय में कभी नही रहते जबकि उन्हें मुख्यालय में रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है। जशपुर जिले का मुख्य विकासखंड जहां उन्हें प्रभारी पद में रहकर कुल 33 छात्रावास एव आश्रम , बालक और बालिका दोनों शामिल है। पर स्थानीय अधिकारियों से लेकर किसी को ये नही पता है कि मण्डल संयोजक कहा रहते है। मण्डल संयोजक परमानन्द साय पैंकरा को पत्थलगाँव मुख्यालय में रहकर छात्रावास निरीक्षण से लेकर सरकारी योजना जैसे धरती आंबा, कर्मयोगी इन कार्यक्रमों में गाँव गाँव जाकर शिविर के माध्यम से लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना होता है। पर जिस तरह से मुख्यालय में मौजूद नही होते तो कैसे गाव के लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा अपने घर से विकासखंड के सभी छात्रावास का समायोजन कर रहे है। जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला के आला अधिकारियों को भी नही है।जिस तरह उनके पत्थलगांव निवास ऑफिस में जाने रास्ता में घास फूस उगे हुए है उससे ये साफ जाहिर होता है कि प्रभारी मण्डल संयोजक पत्थलगांव मुख्यालय में नही रहते है।
पत्थलगांव के प्रभारी मण्डल संयोजक परमानन्द साय पैंकरा के मुख्यालय में नही रहकर कार्य करने की जानकारी पे
पत्थलगांव के एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने कहा कि आपके माध्यम से मुझे ये जानकारी मिली है कि प्रभारी मण्डल संयोजक परमानन्द साय पैंकरा अपने मुख्यालय में नही रहते है। इसबात की मैं जांच करवाता हु और सही पाए जाने पर सबंधित विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाही करने अनुसंसा की जाएगी
