छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्त

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में शतरंज का रोमांच – बाल प्रतिभाओं ने दिखाया कमाल

वयस्क प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़े 10 वर्षीय विराट और सावी ।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के दूसरे दिन तक 6 राउंड का खेल संपन्न हुआ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वास राव मस्के और सचिव, खेल अधिकारी समीर बड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक खेल गए पांच राउंड के परिणाम में सेनगुप्त दीपांकर, स्पर्श खंडेलवाल, सालिक नवाज मनिहार, ईशान सैनी, वी. विराट अय्यर, रूपेश कुमार मिश्रा, संस्कार कश्यप, शेख इदु और शुभम सिंह टॉप टेन स्थान पर रहे हैं। विजेता का निर्धारण पूरे आठ राउंड के बाद ही हो सकेगा ‌।

टूर्नामेंट में 06 वर्ष से 67 वर्ष तक के खिलाड़ी शतरंज खेल रहे हैं। खेल के कुछ आश्चर्यजनक परिणाम भी मिल रहे हैं। कुछ विलक्षण प्रतिभावान खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं। दुर्ग के 10 वर्षीय नन्हे खिलाड़ी वी. विराट अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त अपने प्रतिद्वंदी 04 वयस्क खिलाड़ियों को हराया। वहीं रायपुर की 10 वर्षीय नन्ही बालिका खिलाड़ी सावी गौरी ने भी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त अपने प्रतिद्वंदी 04 वयस्क खिलाड़ियों को हराया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से कराया जा रहा है। चेस एसोसिएशन की ओर से आर्बिटर अनीश अंसारी, रॉकी देवांगन, हर्ष शर्मा, शुभम बसोने, शेष रतन जायसवाल, प्रदीप कुमार मंडल और अनिल शर्मा खिलाड़ियों को गाइड करने के साथ निर्णायक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता के साथ समिति के सदस्य संजीव शर्मा , श्रीमति कल्पना टोप्पो , मिंकू बनर्जी, सत्यप्रकाश तिवारी , श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला , अवनीश पांडेय , प्रदीप चौरसिया , टूमनु गोसाई, सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ‌।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

कछार मन्दिर में नवरात्र पर्व में भारी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी है भीड़ दूर दूर से आते है कछार शिवशक्ति मन्दिर में माता रानी से आशीर्वाद मांगने भक्त … आज माता रानी कालरात्रि की जाएगी पूजा चन्द्रवेश्वर मिश्रा ने माँ कालरात्रि के बारे में बताते हुए कहा…

रायगढ़ रोड  में चैतन्य देवियों की झांकियां बनीं श्रद्धा का केंद्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  किये गए आयोजन, एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु….