लिलाम्बर यादव और वियोगी कश्यप को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आईआईटी गांधीनगर गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला में हुवा चयन कुल 50 शिक्षक लेंगे भाग….

जशपूर ✍️जितेंद्र गुप्ता

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आईआईटी गांधीनगर गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ के व्याख्याताओं के लिए किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में सेकेंडरी स्तर के गणित एवं विज्ञान समूह के शिक्षकों की क्रिएटिव लर्निंग के लिए छत्तीसगढ़ से 50 शिक्षकों का चयन किया गया है इसमें जशपुर जिले से दो शिक्षकों का चयन हुआ है।
चयन के लिए पहले गणित एवं विज्ञान विषय के व्याख्याताओं आवेदन मंगाया गया इसके बाद आईआईटी गांधीनगर के द्वारा टेस्ट आयोजित कर मेरिट क्रम में चयन किया गया है।
जिसमें जशपुर जिले से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पत्थलगांव से व्याख्याता लिलाम्बर यादव का गणित विषय में चयन हुआ है तथा विज्ञान विषय अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरा विकासखण्ड दुलदुला से व्याख्याता वियोगी कश्यप का चयन हुआ है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है ।
यह पहल रटने की प्रवृति को कम करने और बच्चों में खोजी प्रवृत्ति और जिज्ञासा को बढ़ावा करने का प्रयास करेगी।


उल्लेखनीय है कि आईआईटी गांधीनगर का सीसीएल रचनात्मकता का नए सिरे से पोषण कर रहा है, लोगों में जिज्ञासा भी पैदा कर रहा है. यह सेंटर खिलौनों, कई तरह की गतिविधियों, प्रदर्शनों और तकनीकों के जरिए शुरुआती स्तर से ही शिक्षार्थियों के बीच वैज्ञानिक समझ को विकसित कर रहा है.
राज्य परियोजना कार्यालय के डॉक्टर एम सुधीश और एपीसी राजकुमार चापेकर ने माना है कि यह कार्यशाला प्रदेश के बच्चों के लिए नई रोशनी लेकर आएगी।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

कछार मन्दिर में नवरात्र पर्व में भारी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी है भीड़ दूर दूर से आते है कछार शिवशक्ति मन्दिर में माता रानी से आशीर्वाद मांगने भक्त … आज माता रानी कालरात्रि की जाएगी पूजा चन्द्रवेश्वर मिश्रा ने माँ कालरात्रि के बारे में बताते हुए कहा…

रायगढ़ रोड  में चैतन्य देवियों की झांकियां बनीं श्रद्धा का केंद्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  किये गए आयोजन, एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु….