जशपूर ✍️जितेंद्र गुप्ता
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आईआईटी गांधीनगर गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ के व्याख्याताओं के लिए किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में सेकेंडरी स्तर के गणित एवं विज्ञान समूह के शिक्षकों की क्रिएटिव लर्निंग के लिए छत्तीसगढ़ से 50 शिक्षकों का चयन किया गया है इसमें जशपुर जिले से दो शिक्षकों का चयन हुआ है।
चयन के लिए पहले गणित एवं विज्ञान विषय के व्याख्याताओं आवेदन मंगाया गया इसके बाद आईआईटी गांधीनगर के द्वारा टेस्ट आयोजित कर मेरिट क्रम में चयन किया गया है।
जिसमें जशपुर जिले से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पत्थलगांव से व्याख्याता लिलाम्बर यादव का गणित विषय में चयन हुआ है तथा विज्ञान विषय अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरा विकासखण्ड दुलदुला से व्याख्याता वियोगी कश्यप का चयन हुआ है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है ।
यह पहल रटने की प्रवृति को कम करने और बच्चों में खोजी प्रवृत्ति और जिज्ञासा को बढ़ावा करने का प्रयास करेगी।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी गांधीनगर का सीसीएल रचनात्मकता का नए सिरे से पोषण कर रहा है, लोगों में जिज्ञासा भी पैदा कर रहा है. यह सेंटर खिलौनों, कई तरह की गतिविधियों, प्रदर्शनों और तकनीकों के जरिए शुरुआती स्तर से ही शिक्षार्थियों के बीच वैज्ञानिक समझ को विकसित कर रहा है.
राज्य परियोजना कार्यालय के डॉक्टर एम सुधीश और एपीसी राजकुमार चापेकर ने माना है कि यह कार्यशाला प्रदेश के बच्चों के लिए नई रोशनी लेकर आएगी।
