Abtak News 24

24 अक्टूबर को जिले के स्कूलों में रहेगी तालाबंदी छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जशपुर जिले के एल बी संवर्ग के सभी शिक्षक करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ….

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

24 अक्टूबर को जिले के स्कूलों में रहेगी तालाबंदी
छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जशपुर जिले के एल बी संवर्ग के सभी शिक्षक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हेतु 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रैली की शक्ल में अपना ज्ञापन सौंपेंगे चरणबद्ध आंदोलन के तहत यह कार्यक्रम प्रांत स्तर से निर्धारित किया गया है।

उक्त बातों की जानकारी प्रांतीय संचालक एल डी बंजारा ने देते हुए बताया कि जिले में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत अपनी मांगों को बुलंद करने के लिए सभी शिक्षक इकट्ठा होंगे जिससे पूरे जिले भर में स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित होगी। सत्ता में आने से पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा मोदी की गारंटी के तहत शिक्षकों की मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन आज पर्यन्त तक उनकी मांगों को दरकिनार करने से सभी कर्मचारी वर्ग नाराज है। उनकी मांग है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण हो, सहायक शिक्षकों की वेतन संगति दूर हो, क्रमोन्नति और समयमान वेतन का निर्धारण हो , प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन निर्धारित करें, लंबित महंगाई भत्ता जारी करें एवं महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए एवं एरियस राशि भी प्रदान की जाए उक्त मांगों को लेकर के जिले के समस्त शिक्षक 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जशपुर में अपना धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर अपनी मांगों को बुलंद करेंगे।
जिला संचालक अनिल श्रीवास्तव जिला संचालक विनय सिंह जिला संचालक अजय गुप्ता, प्रांतीय संचालक अनिल रावत एवं सौरभ जयस टोपनो ने जिले के समस्त शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त धरना प्रदर्शन एवं रैली के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp