Abtak News 24

नाबालिग से जबरन दुष्कर्म कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिये विवाह कर लेने के मामले मे पुलिस की कार्यवाही जारी….

सरगुजा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

नाबालिग से जबरन दुष्कर्म कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिये विवाह कर लेने के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल सह आरोपी कों किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी, नाबालिग पीड़िता कों भगाने, रखने एवं शपथ पत्र बनवाने के दौरान मुख्य आरोपी का किया था सहयोग।
आरोपी के कब्जे से पीड़िता का फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र किया गया जप्त। नाबालिग सम्बन्धी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 26/10/24 थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया की लड़की घुटरापारा अम्बिकापुर मे अपने भैया भाभी के पास रहकर पढ़ाई करती हैं, प्रार्थिया की लड़की दिनांक 25/10/24 को सुबह स्कूल गई थी, स्कूल से छुटटी होने के बाद से घर वापस नहीं आई हैं, आस पास पता तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला है। प्रार्थिया के नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 742/24 धारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।, दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को दिनांक 17/11/24 को बरामद कर पीड़िता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया है। जो नाबालिग बालिका अपने कथन में बताई कि 03 वर्ष पूर्व से ग्राम सिधमा के मिट्ठू राम से जानपहचान हुआ था, आरोपी मिटठु राम पीड़िता कों पसन्द करने की बात बोलकर शादी करने की बात बोलकर झांसे मे लेकर माह अप्रैल 24 में जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था, घटना दिनांक 25/10/24 कों स्कूल से छुटटी होने पर आरोपी मिट्ठू राम अपने सहयोगी एक्समस तिग्गा के साथ मिलकर नाबालिग पीड़िता कों पत्नी बनाकर रखूंगा बोलकर मोटरसायकल मे बैठाकर ले गया और अपने साथ रख कर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था, प्रकरण मे पूर्व मे मामले के आरोपी (01) मिट्ठू राम उम्र 32 वर्ष साकिन सिधमा राजपुर जिला बलरामपुर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, आरोपी मिट्ठू राम पीड़िता से अनुबंध पत्र के जरिये विवाह कर लिया था, जिस सम्बन्ध मे जांच करने पर पता चला कि आरोपी पीड़िता के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड मे कूटरचना कर फर्जी प्रमाण पत्र मे नाबालिग के जन्मतिथि कों परिवर्तित कर अनुबंध पत्र के जरिये विवाह किया था, मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पड़िता के आधार कार्ड मे जन्मतिथि परिवर्तित कर नाबालिग कों बालिग़ बताते हुए नया कूटरचित आधार कार्ड बनाकर देने वाले आरोपी गांधीनगर स्थित टुनी च्वाइस सेंटर के संचालक (02) उपेंद्र कुमार बुनकर उम्र 38 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर* कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, प्रकरण सदर में पीड़िता के मूल जन्म प्रमाण पत्र को अपडेट / जन्म तिथी को परिवर्तित करने वाली आरोपिया प्रमुख एएनएम (03) सविता घोष पति किशोर घोष उम्र 47 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर* को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।

पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल सह आरोपी एक्समस तिग्गा जो पीड़िता कों मुख्य आरोपी मिट्ठू रवि के साथ भगाने में एवं पीड़िता के विवाह के संबंध में तैयार शपथ पत्र में लगातार सहयोग किया जाना पाये जाने पर आरोपी (04) एक्समस तिग्गा पिता खोड़वा तिग्गा तिग्गा उम्र 23 वर्ष साकिन सल्याडीह बांधपारा थाना बतौली कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करने में सहयोग किया जाना स्वीकार करते हुए किराया रूम से पीडित बालिका का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बरामद कराया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक धनेश्वर पैकरा सक्रिय रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp