Abtak News 24

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा ऑपरेशन शंखनाद चला कर 61 प्रकरण में 109 आरोपी गिरफ्तार 704 गौवंस छुड़ाए गए 35 वाहन कीमत 3.5 करोड़ रु की सम्पत्ति जप्त…..

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

61 प्रकरण में 109 आरोपी गिरफ्तार 704 गौवंस छुड़ाए गए 35 वाहन कीमत 3.5 करोड़ रु की सम्पत्ति जप्त

2024 में ऑपरेशन शँखनाद चलाते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर की बड़ी कारवाही जिसमे गोवंस को मुक्त कराने एवं जशपूर जिले के किसी तरह की गौवंश की तस्करी करने वालो की धरपकड़ एवं कारवाही शुरू करते हुए गौवंस तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाही शुरू कर पूरे राज्य में खलबली मचा दीया इससे गौ तस्करों को काफी दिक्कतें होनी शुरू हो गई और उन्हें जशपूर जिले से गौ तस्करी करने पर पुलिस के द्वारा लगातार कारवाही की जाती रही वही जशपूर से बाहर भागने वाले तस्करो को अन्य जिलों से पकड़ कर जेल भेजा जाता रहा

🖕सुबह सुबह साईटाँगरटोली में पुलिस अधीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ लीड कर कारवाही करते हुए

जुलाई 2024 की रात को करीबन 150 पुलिस के साथ सुबह सुबह सीमावर्ती गाँव साई टाँगरटोली और डडगांव में बड़ी कारवाही करते हुए दर्जनों वाहन को जप्त करते हुए काफी गौवंस को मुक्त कराया गया जो गौतस्करो के ऊपर बड़ा चोट था उसी दौरान पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने गांव वालों से गौवंस की तस्करी छोड़ने और अच्छे काम करने की सलाह दी थी जिसकी शोषल मीडिया में काफी सराहना भी की गई थी

मुक्त कराए गए गौवंस

एक बार गौवंस वाहन से लेजाते समय पुलिस को सामने देख कर नदी में कूद गया था तस्कर पर जशपूर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तेदी से नदी में कूद कर ही उस तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला


जशपूर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने अबतक न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि हमने ऑपरेशन शंखनाद चलाते हुए जनवरी 2024 से अब तक गौ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 61 प्रकरणों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 704 गौवंश को मुक्त कराया है। तस्करी होने से बचाया गया है। हमारी पूरी पुलिस लगातार गौ तस्करो के ऊपर कारवाही कर रही है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp