पथलगाँव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
कुरियर ऑफिस में हुई बीती रात की चोरी में डॉग स्कावड रोमी ने सेफ तिजोरी को खेत मे ढूंढा
आपको बता दे बीती रात चोर ने कुरियन ऑफिस का शटर तोड़ कर सेफ तिजोरी लेकर भाग गया था सुबह से सघन चेकिंग के साथ जशपूर से बुलाये गए डॉग रोमी ने वही से 200 मीटर की दूरी में तिजोरी को ढूंढ लिया तिजोरी टूटा हुआ था और उसमें से पूरे पैसे निकाल कर चोर भाग गया होगा
एसडीओपी धुर्वेस जायशवाल ने कहा कि हम हर हाल में चोर को ढूंढ निकालेंगे उस चोर का वीडियो फुटेज प्राप्त हो गया है। हमारी टीम पता साजी में लगी हुई है।

Author: Abtak News 24



