Abtak News 24

“आपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है …..

करहीबाजार ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पुुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा अनिमेश पावर प्लांट के सामने मेन रोड ग्राम केशला में मोटर साइकिल से अवैध रूप से देशी मशाला शराब परिवहन करते 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार आरोपी से 5.760 बल्क लीटर, देशी मशाला शराब कीमती ₹3520 एवं मोटर साइकिल हीरो होण्डा को किया गया जप्त

“आपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.2025 को पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा आरोपी रामकुमार अंजान को अनिमेश पावर प्लांट के सामने में मेंन रोड ग्राम केशला मे घेराबंदी कर अवैध रूप से देशी मशाला शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से *एक नीला रंग के थैला के अंदर रखे 32 पाव देशी मशाला शराब कुल 5.760 बल्क लीटर, देशी मशाला शराब कीमती ₹3520 एवं एक पुरानी इस्तेमाली मोटर साइकिल हीरो होण्डा क्र. CG04 DN 1973 जप्त* किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी करहीबाजार में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी – रामकुमार अंजान उम्र 50 वर्ष ग्राम करहीबाजार पुलिस चौकी करहीबाजार

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp