Abtak News 24

मयंक पांडे 70 हजार रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार….

बलौदाबाजार ✍️जितेन्द्र गुप्ता

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को इंदिरा कॉलोनी नहर किनारे बलौदाबाजार में अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया
कार्यवाही में आरोपी से ₹70,000 कीमत मूल्य का 07 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
साथ ही आरोपी से एक मोबाइल भी किया गया जप्त

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में इंदिरा कॉलोनी नहर किनारे बलौदाबाजार में मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 07.01.2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर के इंदिरा कॉलोनी नहर किनारे में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी मयंक पाण्डेय को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी मयंक पाण्डेय एवं उसके पास रखे गए पिट्ठू बैग का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹70,000 है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- मयंक पांडे उर्फ मंकू उम्र 18 वर्ष 08 माह निवासी ग्राम तिल्दाडीह थाना खरोरा जिला रायपुर वर्तमान निवासी आशीष चौक इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

जप्ती-
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 07 किलोग्राम कीमती ₹70,000
2. एक मोबाइल

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp