जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्ता
एसएसपी शशिमोहन सिंह ने जशपुर जिले में एक वर्ष किये पूरे
मानव तस्करी में बनी फ़िल्म को आमलोगों के साथ देखकर जागरूकता लाने अपना प्रयास करते
जशपुर जिले में एसएसपी शशिमोहन सिंह के पूरे एक वर्ष में जशपुर जिले के लॉएंड आर्डर से लेकर सरहदी इलाको एवं अन्य अपराधों में रात दिन लगे रहे आपरेशन मुश्कान के तहत 138 बच्चे बरामद किए जिसमे 18 बालक 120 बालिका इसमे से 56 प्रेमप्रसंग एवं 49 घर से नाराज होकर 29 काम करने के झांसे में आकर 4 घूमने फ़िरने 34 को जिले के बाहरी इलाको एवं 29 को छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यो में जाकर पुलिस ने लाकर घर वालो को सौंपा है। साथ ही 342 गुम इंसान को भी ढूंढ निकाला
वही जिले में दो बड़े आंदोलन दीपू बगीचा और ईसाई समाज के द्वारा किये गए आंदोलन पर अपनी सूझबूझ से जल्द ही काबू पा लिया था
🖕गौ तस्करी में रेड कर लोगो को समझाते हुए
जशपुर जिले में गौ तस्करी में ताबडतोड कारवाही करते हुए कई करोड़ो रुपये की सम्पति को कुर्क की थी जिसमे गौ तस्करी का गढ़ में भी घुस कर सुबह सुबह रेड तक शामिल है।
सीमावर्ती इलाकों में दौरा कर लोगो से जानकारी लेते
एसएसपी शशिमोहन सिंह ने सड़क में उतरकर यातायात की ब्यवस्था बनाने आगे आये जिसे आम लोगो ने जम कर सराहा था कि कैसे एक जिले का अफसर भरी धूप में सड़क में निकलकर आमलोगों से दुकानदारो से बात कर समझाते नजर आए थे
सडक में निकलकर यातायात ब्यवस्था बनाते
जैसा कि आप सभी जानते है जशपुर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है और लगातार वीआइपी मुवमेंट बना रहता है। अपने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की डियूटी लगाने से लेकर होने वाले अपराधों में अपनी पैनी नजर से जल्द ही अपराधियों की धरपकड में तेजी से काम करते देखे गए
एसएसपी शशिमोहन सिंह से जशपुर जिले में एक वर्ष पूरे होने पर अबतक न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि जशपुर पुलिस ने 480 लोगो को बरामद कर वापस लाया है। जो हमारे लिए एक चुनोती था पर हमने सूझबूझ से कार्य करते हुए इतने लोगो को वापस लाकर घर वालो को सौंपा है। हमारी कोशिस रही है कि जशपुर जिले में अपराधियों में लगाम लगाए जिससे कम से कम अपराध हो।

Author: Abtak News 24



