पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
आज दिनांक 24/06/2025 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में सभी गर्भवती माताओं का जाँच, की गई जिसमें सभी उच्च जोखिम गर्भवती माताओं को प्राथमिकता से बीपी, ऊचाई, वजन,लैब जाँच, एएनसी जाँच,सोनोग्राफी, कॉउंसलिंग,दवाई वितरण, गर्म भोजन प्रदान किया गया| आज कूल 46 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 12 उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं कि पहचान किया गया जिसमें 1ANC – 30, 2ANC- 09, 3ANC – 03 4ANC- 4 गर्भवतीओ का पंजीयन कर समस्त जाँच किया गया | 2:45 pm तक 18 गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया जा चूका है एवं सोनोग्राफी जारी है |
