एफ.एम.डी. मुक्त भारत के अंतर्गत टीकाकरण 370 अमले के साथ अभियान प्रारंभ जिलें के कुल लक्षित 3,80,758 गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जा जाएगा…

जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

एफ.एम.डी. मुक्त भारत के अंतर्गत टीकाकरण अभियान प्रारंभ 370 अमले द्वारा किया जाएगा टीकाकरण कार्य

राष्ट्रीय पशुरोग नियत्रंण कार्यक्रम अन्तर्गत एफ एम डी मुक्त भारत अभियान के तहत् चरण-6 एफ.एम.डी. टीकाकरण कार्यकम पूरे प्रदेश में 15 सितम्बर 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में जिलें के कुल लक्षित 3,80,758 गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
पशुधन विकास जशपुर द्वारा 58 दल का गठन किया गया है जिसमें पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ , सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, परिचारक, गौसेवक, पी. आई.डब्ल्यू, मैत्री, पशु सखी कुल 370 अमले द्वारा टीकाकरण कार्य संपन्न किया जावेगा।
मुंहपका खुरपका रोग दो खुरों वाले पशुओं जैसे गाय, भैंस, भेंड़, बकरी, हिरन, सुअर तथा अन्य जंगली पशुओं में होने वाला एक अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणु जनित रोग है। गायों और भैंसों को खुरपका रोग काफी प्रभावित करता है। यह काफी तेजी से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है। इसे प्रभावित होने वाले जानवर में अत्याधिक तेज बुखार के साथ मुँह और खुरों पर छाले और घाव बन जाते है। रोग के असर के कारण कुछ जानवर स्थायी रूप से लंगड़ें भी हो सकते है। जिस कारण वे खेती में इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाते। इसका संक्रमण होने के कारण गायों का गर्भपात हो सकता है, दुध उत्पादन कम हो जाता है। इसका बचाव ही इसका उपचार है।
डॉ. एम.एस.बघेल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला जशपुर ने जानकारी दी कि टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने सभी पशु पालकों से अपील करने हुए आग्रह किया है कि अपने पशुओं को एफ.एम.डी. टीका लगवाने अवश्य लगवाए।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

कछार मन्दिर में नवरात्र पर्व में भारी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी है भीड़ दूर दूर से आते है कछार शिवशक्ति मन्दिर में माता रानी से आशीर्वाद मांगने भक्त … आज माता रानी कालरात्रि की जाएगी पूजा चन्द्रवेश्वर मिश्रा ने माँ कालरात्रि के बारे में बताते हुए कहा…

रायगढ़ रोड  में चैतन्य देवियों की झांकियां बनीं श्रद्धा का केंद्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  किये गए आयोजन, एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु….