कलेक्टर रोहित ब्यास के दिशा निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  पत्थलगांव के द्वारा दिनांक 23.9.2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव में विकासखंड पत्थलगांव के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान सहायकों का समीक्षा बैठक लिया गया …

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

कलेक्टर रोहित ब्यास के दिशा निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  पत्थलगांव के द्वारा दिनांक 23.9.2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव में विकासखंड पत्थलगांव के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान सहायकों का समीक्षा बैठक लिया गया l

 

बीईओ वेदानंद आर्य ने सभी विज्ञान सहायको को प्रति दिवस प्रयोगशाला संचालन करने के लिए कहा  प्रयोगशाला की साफ सफाई करने एवं किए गए प्रयोग को पंजीबद करने , बच्चों को प्रयोगशाला के महत्व से अवगत कराना, छात्र छात्राओं को करके सीखने की कला को विकसित कराना उन्हें

सप्ताह में एक दिन नजदीक के माध्यमिक शालाओं में विषय अनुसार प्रयोग कक्षा का आयोजन करना एवं किए गए समस्त कार्यों को अनिवार्य रूप से पंजीबद करने के निर्देश दिए गए l कलेक्टर  जिला जशपुर के द्वारा दिए गए निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया इस बैठक से निश्चित रूप से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को लाभ मिलेगा l शासन की विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं को भी विद्यालय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए जैसे


1/इंस्पायर अवार्ड में पंजीयन (HS/HSS)
2/ विभा sciece क्लब में पंजीयन
3/ अवंती पोर्टल में रजिस्ट्रेश JEE और NEET का पंजीयन
4/ विज्ञान मंथन में कक्षा 6से 11तक के बच्चों का अनिवार्य रूप से पंजीयन जैसे कार्यों को करने की निर्देश दिए गए विकासखंड पत्थलगांव में पहली बार विज्ञान सहायकों का इस तरह बैठक आयोजित कर कर्तव्य बोध कराया गया जिससे सभी शिक्षक प्रसन्न दिखे। शिक्षको ने कहा कि इस तरह की बैठक से छात्र छात्राओं को नया करने पहले से बेहतर शिक्षा नई तकनीक के साथ उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगा

डीएमसी नरेन्द्र सिन्हा ने बताया कि शिक्षको के साथ अधिकारियों के बैठक से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। शासन के नए कार्यक्रम की जानकारी शिक्षको को दीये जाते है।जिसका छात्र छात्राओं को निश्चित ही लाभ होता है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जशपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में दूसरे दिन तक 06 राउंड का खेल हुआ संपन्न अब कल सोमवार को अंतिम दो राउंड में लगाएंगे सभी जोर…

कछार मन्दिर में नवरात्र पर्व में भारी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी है भीड़ दूर दूर से आते है कछार शिवशक्ति मन्दिर में माता रानी से आशीर्वाद मांगने भक्त … आज माता रानी कालरात्रि की जाएगी पूजा चन्द्रवेश्वर मिश्रा ने माँ कालरात्रि के बारे में बताते हुए कहा…

रायगढ़ रोड  में चैतन्य देवियों की झांकियां बनीं श्रद्धा का केंद्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  किये गए आयोजन, एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु….