Abtak News 24

आईपीएस शशिमोहन सिंह की अपराध करने वालो पे पैनी नजर जिले के सरहद के साथ आम जनों की सुरक्षा को लेकर रात दिन कर रहे दौरा….

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जशपूर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा जशपूर की कमान संभालने के बाद से लगातार अपराध करने वालो पर कड़ाई

आपको बता दे छतीसगढ़ के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी शशिमोहन सिंह जिन्होंने जशपूर जिले की कमान संभालने के बाद से ही लगातार अपराध करने वालो की धरपकड़ कर जेल का रास्ता दिखाया है।

अपने पुलिसिंग कार्यशैली में छतीसगढ़ के तेज आईपीएस शशिमोहन सिंह इससे पहले भी मुख्यमंत्री के जिलों की कमान संभालते आये है। शशिमोहन सिंह आम लोगो के बीच जाकर बैठक कर ब्यवस्था बनाने भी हमेसा सक्रिय रहते देखा गया है चाहे वो जशपूर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र हो या जिले में होने वाले किसी भी तरह का अपराध पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की पैनी नजर हमेशा बनी रहती है।

हाल के दिनों में जशपूर जिले से लगातार हो रहे पशु तस्करों की हालत बेहद खराब है। जिस तरह से पशु तस्करों के पशु तस्करी पे लगाम लगाने लगातार कारवाही की जा रही है उससे लगने लगा है कि अब जशपूर जिले से पशु तस्करी करने तस्करों को  सौ बार सोचना पड़ेगा।

वही अपने जिले के थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के ढुल मूल रवैये पे अपनी अलग टीम भेज कर कारवाही करवाते रहे है। जिससे थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने मजबूर होना पड़ रहा है।

शशिमोहन सिंह के द्वारा जशपूर जिले की सरहद की सुरक्षा एवं आम लोगो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा है। रोजाना अपने ज़िले के पुलिस के साथ ही आम लोगो का मनोबल बढ़ाने रात दिन लगातार दौरा करते हुए उनके पास पहुचते है।

आईपीएस शशिमोहन सिंह जशपूर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो के जंगलों में अपने पुलिस और सेंट्रल सुरक्षा बल के साथ हथियारों से लैस होकर सर्चिंग करते रहे है। और अपराध पे लगाम लगाने में अपनी पैनी नजर बनाए रखते है।

उसी तरह गाँव शहरों की बेहतर ब्यवस्था बनाने भी लगातार सक्रिय रहते देखे गए है।भरे दोपहर हो या रात सड़को से लेकर  जशपूर जिले के सरहद तक पहुच कर चौकाते रहे है।

वही युवाओं का हौशला बढाने में भी सबसे आगे है। जिले का नाम रोशन करने वाले युवाओं से मिलकर उनका हौशला बढाते रहे है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp