Abtak News 24

सीनियर अधिवक्ता मोहन यादव की भतीजी बनी सेकेंड गोल्ड मेडलिस्ट अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2024 के टॉप 10 सूची में दूसरे स्थान में चित्रलेखा यादव…

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

चित्रलेखा यादव बनी सेकंड गोल्ड मेडलिस्ट
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2024 में टॉप 10 सूची में गांव की रहने वाली छात्रा कुमारी चित्रलेखा यादव ने एमएससी रसायन के अंतिम वर्ष में 122 कॉलेज के पढ़ने वाले छात्र छात्रा शामिल होते है इनमें से ये टॉप 10 के दूसरे क्रम में अपना नाम दर्ज करते हुए इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

चित्रलेखा यादव मूलत पत्थलगांव निवासी अधिवक्ता मोहन यादव की बेटी है। जो उनके देखरेख में अध्ययन कर रही थी। जिन्होंने बिलासपुर की सीएमडी कॉलेज से अपनी परीक्षा देकर 87.29 प्रतिशत के साथ दूसरे क्रम में अपना नाम दर्ज कराया है उनकी इस सफलता के लिए सीनियर अधिवक्ता मोहन यादव एवं माँ तपेश्वरी यादव के साथ समस्त परिवार बहुत खुश है। पढ़ाई के इस क्षेत्र में नाम  रोशन करने के लिए उनके सभी मित्रों ने चित्रलेखा को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

ये गाँव से शहर जाकर उन सभी छात्र छात्राओं के लिए सीखने जैसा है। जो अन्य युवाओं को पढ़ाई के क्षेत्र में अपने साथ अपने परिवार का नाम रोशन करते है। हर छात्र जो गांव से जाकर शहर में अपना जज्बा और जोश दिखाते हैं। यही कर दिखाया है। चित्रलेखा यादव ने परिवार जनों के साथ ही क्षेत्र वासी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है।

चित्रलेखा यादव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मौसा मोहन यादव और माँ तपेश्वरी यादव को देते हुए कहा की मुझे हमेशा पढ़ाई में आगे रह कर पढ़ाई में मेहनत करने प्रेरित करते रहे उसी का नतीजा है कि आज मैं सेकेंड गोल्डलिस बन पाई हूं।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp