पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह मनाया गया बच्चो के साथ पालकों को न्योता भोज करवाया गया
कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 22.07.24 से आज 28.07.24 दिन रविवार तक सप्ताह भर प्रत्येक दिवस वार निर्धारित कार्यक्रम कराते हुए आज अंतिम दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस में स्थानीय समुदाय ,एसएमसी सदस्य,पालकों, की उपस्थिति में समुदाय से सहयोग व भागीदारी पर चर्चा किया गया व शाला परिवार की ओर से न्यौता भोज भी दिया गया जिसमें चावल,दाल,पूड़ी ,सब्जी ,फल दिया गया
आज के कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सुश्री के. के. इंदवार,एसएमसी सदस्य ,पालकों की विशेष रूप से उपस्थिति रही पूरे कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक केशव प्रसाद जांगड़े, शिक्षिका श्रीमती दीपा यादव, दीपिका कुजूर,अरुणा टण्डन की विशेष सक्रियता रही संकुल प्राचार्य सुश्री के के इंदवार मेम के द्वारा बच्चों को मीठा भी प्रदान किया गया सभी बच्चे काफी खुश दिखे।

Author: Abtak News 24



