बगीचा ✍️जितेंद्र गुप्ता
बेहतर नवाचार करने वाले दो शिक्षक सम्मानित
बगीचा . ब्लॉक बगीचा सेजस के दो टीचर को बेहतर नवाचार करने पर सम्मानित किया गया है .
स्कूल सेजेस बगीचा के टीचर कार्तिक कुमार सिन्हा और अभिलाष कुमार पंडा ने माह जुलाई में अपने कार्यों व नवाचारी गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था . विनोबा में इन कार्यों का विश्लेषण करने के बाद ब्लॉक विजेता के रूप में इन टीचर्स का चयन किया गया है . शुक्रवार को ब्लाक के बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर ने प्रमाण पात्र और उपहार भेंट कर इन दोनों टीचर्स का सम्मान किया . इस अवसर पर मौजूद विनोबा एप के जिला इंगेजमेन्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने टीचर्स को बधाई दी
बीआरसीसी ने बताया की विनोबा एप की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफ एल एन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य कर रही है . उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम जिले के कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है ।

Author: Abtak News 24



