Abtak News 24

घरजियांबथान के जिज्ञासा यादव ईशा यादव सैनिक स्कूल गुजरात के लिए हुए चयनित….

पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता

घरजियांबथान के जिज्ञासा यादव ईशा यादव सैनिक स्कूल गुजरात के लिए हुए चयनित

 

वर्तमान समय में बालिकाओं का भी राष्ट्र सेवा के लिए जुनून देखा जा रहा है ग्रामघरजियाबथान

( ठाकुरमुंडा)के कु. जिज्ञासा यादव एवं कु. ईशा यादव सैनिक स्कूल गुजरात में अध्ययन के लिए चयनित हुए हैं, ये दोनों बहन बहन है, एवं युवा कलमकार तथा लोक कलाकार व्याख्याता चंद्रमणि यादव की पुत्री हैं, माता श्रीमती रजनी यादव भी व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं, दोनों बालिका बचपन से ही प्रतिभाशाली हैं, जिज्ञासा, ईशा ने बताया की प्रशासनिक क्षेत्र में पदासीन आईपीएस जितेंद्र यादव, कैप्टन लोकेश यादव, फ्लाइंग ऑफिसर राकेश यादव, को देखकर कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित हुए, दोनों बालिका बचपन से ही प्रतिभाशाली हैं, महाकुल समाज से पुरुष वर्ग में सैनिक स्कूल के लिए कई बालक चयनित हुए , परंतु बालिका वर्ग से सैनिक स्कूल में अध्ययन के लिए चयनित होना ईशा ,जिज्ञासा के लिए समाज में पहला अवसर है, इससे इष्ट मित्र, क्षेत्र के शिक्षाविदों, एवं समाज के शुभचिंतकों ने माता-पिता एवं दोनों बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामना दी है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp