Abtak News 24

फिर शिक्षक प्रमोशन घोटाला: काउंसिलिंग में स्कूल हुआ ही नहीं प्रदर्शित, और मिल गयी पोस्टिंग…..

जशपूर ✍️जितेंद्र गुप्ता

फिर शिक्षक प्रमोशन घोटाला: काउंसिलिंग में स्कूल हुआ ही नहीं प्रदर्शित, और मिल गयी पोस्टिंग,
शिक्षक प्रमोशन व पोस्टिंग एक बार फिर सवालों में घिर गया है। कमाल की बात है कि पिछली बार प्रमोशन घोटाले में जब संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड हुए थे और मामला ACB/EOW पहुंचा था, दो दावा किया गया था, अब ऐसी गलतियां किसी भी अधिकारी की तरफ से नहीं होगी। लेकिन बेखौफ अफसरों की हिमाकत देखिये, फिर से प्रमोशन में उसी तरह के घोटाले की बू सामने आने लगी है।
मामला सरगुजा संभाग का है, जहां मामले में शिक्षकों ने लिखित शिकायत भी की है।आरोप है कि एक शिक्षिका की ऐसे स्कूल में पोस्टिंग कर दी गयी, जो काउंसिलिंग में प्रदर्शित ही नहीं की गयी थी। ये मामला ठीक उसी तरह का है, जो पिछली बार के प्रमोशन घोटाले के दौरान सामने आया था। मामले ने तूल पकड़ा, तो सहायक शिक्षकों के प्रमोशन में संयुक्त संचालकों व डीईओ को निलंबित होना पड़ा। अभी इस मामले में विभागीय जांच चल रही है, वहीं ACB/EOW भी इस मामले में परीक्षण कर रहा है।
क्या है पूरा मामला
जशपुर जिला के कुनकुरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अंबाटोली की सहायक शिक्षक शशिकांत सिन्हा ने आरोप लगाया है कि 22 अगस्त को पदोन्नति के बाद पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग संयुक्त संचालक कार्यालय सरगुजा में किया गया था। काउंसिलिंग के सूचना पटल पर विषयवार प्रदर्शित शालाओं में से ही शालाओं का चयन करना था। सभी उम्मीदवारों ने शालाओं का चयन कर सहमति पत्र जमा किया गया। आरोप है कि एक महिला शिक्षक ने माध्यमिक शाला गेरसा विकासखंड सीतापुर के लिए सहमति पत्र दिया गया था, लेकिन पदोन्नति के बाद शिक्षिका का पदस्थापना आदेश माध्यमिकशाला कलिबा विकासखंड कुनकुरी जशपुर में किया गया।
जशपुर जिलाध्यक्ष से शिक्षक ने लगायी गुहार
इधर सहायक शिक्षक शशिकांत सिन्हा ने सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता को पत्र लिखा है। फेडरेशन से शिक्षक ने मांग की है कि तत्काल काउंसिलिंग व पदास्थापना को रद्द कर पारदर्शी तरीके काउंसिलिंग करायी जाये।
अजय गुप्ता ने कहा, उठायेंगे आवाज
इधर इस मामले में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा है कि उनके पास एक शिक्षक ने शिकायत की है। इस मामले में जल्द ही सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल सरगुजा से संयुक्त संचालक से मिलेगा। इस मामले में अगर शिकायत की जांच और पारदर्शी तरीके से काउंसिलिंग की प्रक्रिया नहीं हुई है, तो कार्रवाई की भी मांग फेडरेशन करेगा और मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भी संज्ञान में पूरी बातें लायी जायेगी।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp