Abtak News 24

घर घर एवं सार्वजनिक पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश….

पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता

आज घर घर एवं सार्वजनिक पंडालों में विराजें विघ्नहर्ता गणेश


शनिवार को घरों में पंडालो में विधि पूर्वक पंडित, महराज के मंत्रों उच्चारण और शंख की ध्वनि के साथ बिघ्न हरता श्री गणपति जी बिराजित हुए इसके लिए घरो और पंडालो को पूरी तरह से सजा कर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई बच्चो से लेकर महिलाये पुरषों ने सभी गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आसपास के गाँव मे शहर सहित घर मे और सार्वजनिक पंडालों में मनमोहक ,सुंदर सुसज्जित रूप से विघ्नहर्ता गणेश जी विराजमान हो गए

पुराणों के अनुसार मान्यता है कि गणेश जी के बिराजते ही सभी बिघ्न अपने आप दूर हो जाते है। इसीलिए इन्हें बिघ्न हर्ता गणेश कहा जाता है। एक दिन पहले बुधवार को पत्थलगांव से लेकर गाँव गाँव के लोग पूजा की दुकानों में सामानों को लेते रहे पूजा की दुकानों में काफी भीड़ उमड़ी हुई थी अब पंडित के बताए अनुसार 7 दिन से लेकर 11 दिन तक विघ्नहर्ता गणेश बिठाए जाएंगे जिनकी सुबह शाम आरती कर भगवान के मंगल गीत गाकर खुशियां मनाई जाएगी प्रसाद बाटी जाएगी।

पत्थलगांव में मुख्य रूप से मंडी में रायगढ़ रोड में भोजपुरी समाज के द्वारा पुरानी बस्ती में नवयुवक समिति के द्वारा जशपूर रोड हिन्द कालोनी में रेस्टहाउस मोहल्ला में  दर्रा पारा रोड के साथ ही अन्य और जगहों में घरों में पंडालों श्री गणेश जी विराजे है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp