पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
कछार शिव मंदिर में नवरात्रि पर्व की धूम लगातार भक्तो की संख्या बढ़ती जा रही बुधवार रात्रि को स्थानीय लोककलाकार चंद्रमणि ने माता के भजन से बांधा समा भक्त झूमते रहे
कछार शिव मंदिर में भक्ति मय भक्तो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रात्रि आरती में हजारो की संख्या में भक्त पहुच कर भक्तिमय माता की आरती में सम्मलित हो रहे है।
बुधवार रात्रि आरती के बाद स्थानीय लोककलाकार चंद्रमणि यादव ने माता के भजनों के साथ भक्तिमय संगीत से समा बांधा जहाँ भक्त माता के भजनों में झूमते रहे लगभग 3 घण्टे चले भजन में अनेक भजनों ने भक्तो ने आनन्द उठाया 8 बजे आरती के बाद भजन शुरू करते हुए 9,30 से माता की रसोई चालू की गई जो 12 बजे तक लगातार चलता रहा जिसमे नवकन्या से लेकर लगभग 1 हजार लोगों ने माता की रसोई का प्रसाद लिया बनारस से पूजा करने आये चन्दरवेश्वर मिश्रा ने बताया कि नवरात्र पर्व में माता के सामने किये गए भजनों का बहुत महत्व है इस दौरान भक्त अपनी भक्ति में लीन रहते है और माता के भजनों में थिरकते दिखते है।
कछार शिव मंदिर समिति पहले दिन से ही रात्रि आरती और माता की रसोई में दिन भर कार्य देखे जाते है जिसमे मंदिर समिति के अध्यक्ष निरंजन यादव, उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संरक्षक पद्मन पटेल, ऋषि बेहरा, महादेव अग्रवाल, नन्दलाल यादव, खितिज खूंटिया, जितेंद्र खूंटिया, कृष्ना डनसेना, अंकित अग्रवाल, तरुण जायशवाल, पप्पू यादव, गौरी अग्रवाल,महेश यादव, आयुष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, त्रिलोचन यादव समेत अन्य सदस्य अथक मेहनत करते है।

Author: Abtak News 24



