पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव अस्पताल के सामने एक बाइक सवार तेज स्पीड से आते हुए कार में मारी ठोकर कार चालक अपनी बच्ची का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा था इतने में एक मोटरसाइकिल सवार तेज स्पीड से आते हुए कार में जबरजस्त तरीके से ठोकर मार दिया जिससे कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और। मोटर साइकिल चालक को भी पैर में चोट लगी
शहर में जिस तरह से मोटरसाइकिल की स्पीड तेज रफ्तार हो गई है इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आसंका बनी हुई है आखिर युवावो को इतना तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने की क्या जरूरत यातायात नियमो का पालन करना और शहर की सड़कों में ज्यादा भीड़ भाड़ में धीरे चलने से सुरक्षा ज्यादा होगा।

Author: Abtak News 24



