Abtak News 24

हत्या के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग,  बहुत जल्द मामले का खुलासा….

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

बटईकेला (चुल्हापानी) में हुई ठीरू राम नागवंशी की हत्या के संबंध में जशपुर पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग,
बहुत जल्द मामले का खुलासा, पुलिस की टीम एफएसएल टीम को साथ लेकर अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से प्रत्येक एंगल से विवेचना कर रही है,
थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 124/24 भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज।

नाम मृतक:- ठीरू राम नागवंशी उम्र 38 साल निवासी बटईकेला (चुल्हापानी) थाना कांसाबेल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.11.2024 के शाम लगभग 06ः30 बजे मृतक ठीरू राम नागवंशी गांव के खेत तरफ से झाडू में इस्तेमाल करने की घांस को अपने सायकल के पीछे तरफ ढोकर आ रहा था, केंवटीनडाड़ के पीएमजीएसवाई के पास आम रास्ता में पहुंचने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह पर नुकीली वस्तु से वार कर हत्या कर दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना कांसाबेल में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द मामले का विस्तृत खुलासा किया जावेगा।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp